एसीएमओ समेत 120 संक्रमित मिले


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन तेज होता जा रहा है। सोमवार को एक ही दिन में 120 कोरोना संक्रमित मिलने से दहशत का माहौल हो गया है। सर्वाधिक 24 पॉजिटिव कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड पिपरोला (केएफएल) में मिले हैं। इनके अलावा एसीएमओ की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार के 120 संक्रमितों में 81 शहरी क्षेत्र के और 39 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इधर, कंटेन्मेंट जोन बढ़ने और संक्रमितों के आवासीय क्षेत्रों की गलियां सील हो जाने से आमजन की मुसीबत बढ़ती जा रही है। इसमें कुछ इलाके मुख्य बाजार से भी जुड़े होने से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है।


केएफएल में संक्रमित 24 लोगों में चार महिलाएं शामिल हैं। इसी तरह शहर के मोहल्ला बारादरी में एक युवक, गांधी भवन में एक महिला समेत चार लोग, मोहल्ला अफरीदी में एक व्यक्ति, आर्डनेंस फैक्टरी एस्टेट डबल स्टोरी में एक व्यक्ति, केरूगंज में एक किशोर, ककरा कलां में एक युवक और दो युवतियां, गौहरहपुरा में एक युवक, महमंद जलालनगर में युवक, साउथ सिटी में एक व्यक्ति, छोटी सब्जी मंडी में एक युवक, खलीलशर्की में एक व्यक्ति, नगर निगम के प्रकाश भवन में एक व्यक्ति, नई बस्ती दलेलगंज में एक किशोर, एक युवक और एक व्यक्ति, चौभुर्जी में एक युवक, गदियाना चुंगी में एक युवक, कटियाटोला में एक युवती संक्रमित मिली है।
इसी तरह चौक में एक युवक, चमकनी में एक युवक, तारीन टिकली में दो युवतियां और दो व्यक्ति, हुसैनपुरा में एक किशोर, मिशन स्कूल में तीन महिलाओं समेत छह लोग, गौहरपुरा में एक महिला, बारादरी में एक व्यक्ति, चरनदास कॉलोनी में एक व्यक्ति, डीएसओ ऑफिस में एक कर्मचारी, एमनजई जलालनगर में दो युवतियां, एचडीएफसी बैंक में एक कर्मचारी, तारीन बहादुरगंज में एक व्यक्ति, कोतवाली में एक सिपाही, अजीजगंज में एक व्यक्ति, रोडवेज बस स्टेशन एरिया में एक व्यक्ति, जिला अस्पताल में एक महिला कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज में एक कर्मचारी, मोहल्ला पक्का तालाब में एक महिला संक्रमित मिली है। मोहल्ला खिरनीबाग में एक महिला, लाल इमली चौराहा एरिया में एक व्यक्ति, चिनौर में दो लोग, सीएमओ ऑफिस में एक कर्मचारी, गांधी भवन एरिया में एक छह साल के बालक समेत दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।