यूपी में महिलाओं के मुकाबले पुरुष तीन गुना ज्यादा कोरोना से संक्रमित


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से महिलाओं के मुकाबले पुरुष तीन गुना संक्रमित हैं। यहां अभी तक कुल 11610 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें 2804 महिलाएं संक्रमित हैं। यानी 24.15 प्रतिशत महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। वहीं दूसरी ओर इससे तीन गुना ज्यादा 8806 यानी 75.85 फीसद पुरुष संक्रमित पाए जा चुके हैं।


महिलाओं के मुकाबले पुरुष घर से ज्यादा बाहर निकलते हैं। वह चाहे आफिस जाना हो या फिर घर के कार्य से बाहर दुकान और अन्य जगह। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के समय पुरुष आफिस के साथ-साथ घर के जरूरी काम भी खुद ही निपटा रहे हैं, ताकि घर में महिला, बच्चे व बुजुर्ग इसकी जद में न आएं। घर से बाहर निकलने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बचाव के सभी जरूरी उपाय करने चाहिए।


महिलाओं में अच्छी इम्युनिटी दूसरा बड़ा कारण : महिलाओं की अनुवांशिक संरचना एक्स-एक्स क्रोमोसोम के द्वारा बनी होती है। इस क्रोमोसोम के कारण उनमें इम्युनिटी ज्यादा होती है। वहीं पुरुषों की अनुवांशिक संरचना एक्स-वाई क्रोमोसोम से बनी होती है जिसमें इसके मुकाबले इम्युनिटी कम होती है। यही कारण है जिसके चलते महिलाएं कोरोना की गिरफ्त में कम आ रही हैं।


बुजुर्ग व बच्चे सबसे कम कोरोना संक्रमित : कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक मिले कुल 11610 मरीजों में से बुजुर्ग सिर्फ 714 यानी 6.15 प्रतिशत ही हैं। उधर नवजात शिशु से लेकर 20 वर्ष तक की उम्र वाले यानी बच्चे व किशोर आदि 2118 यानी 18.24 फीसद हैं। दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बाहर निकलने पर सरकार ने रोक लगाई है। वहीं बुजुर्गों को उनके घर वाले ज्यादा बाहर नहीं निकलने देते। ऐसे में वह कम संक्रमित हैं।


सबसे ज्यादा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र वालों में संक्रमण : यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार सबसे ज्यादा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के नौजवान हैं। कुल 11610 मरीजों में से अकेले 6083 यानी 52.39 फीसद इस उम्र के लोग हैं। इसका बड़ा कारण यही है कि इस उम्र वर्ग के नौजवानों का ही विभिन्न कारणों से सर्वाधिक घर से बाहर निकलना होता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 41 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले 2695 यानी 23.21 प्रतिशत हैं।