यूपी में कोरोना संक्रमण के 277 नए केस, 20 लोगों की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कई दिनों बाद बुधवार का दिन ऐसा रहा जब नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या है। बीते 24 घंटे में जहां 277 नए मरीज मिले, वहीं 302 रोगी ठीक हुए। अब कुल यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11610 है और इसमें से 6971 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अब तक 60 प्रतिशत ठीक हुए हैं। यूपी में शुरुआत से ही रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर रहा है। हालांकि बीते 24 घंटों में 20 लोगों की मौत भी हुई। यह लगातार दूसरा दिन है जब इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई, मंगलवार को 18 लोगों ने दम तोड़ा था। अभी तक कुल 321 लोगों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 4318 ही रह गए हैं। कुल 13351 नमूनों की जांच हुई और इसमें से 13074 की रिपोर्ट निगेटिव आई।


उत्तर प्रदेश में बुधवार को जिन 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनमें बस्ती में पांच, गाजियाबाद में तीन, मैनपुरी व झांसी में दो-दो और बुलंदशहर, हापुड़, अमेठी, अलीगढ़, कानपुर, नोएडा, लखनऊ व आगरा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। अब तक कुल 404637 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 390841 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वहीं 2186 की रिपोर्ट आना बाकी है। उधर प्रदेश भर में 4442 संदिग्ध रोगी विभिन्न अस्पतालों में बुधवार को भर्ती करवाए गए।


यूपी में जो 277 नए रोगी मिले उनमें जौनपुर में 52, आगरा में आठ, मेरठ में 13, नोएडा में 18, लखनऊ में दो, कानपुर में पांच, गाजियाबाद में चार, सहारनपुर में एक, फिरोजाबाद में पांच, वाराणसी में एक, रामपुर में चार, बस्ती में पांच, बाराबंकी में एक, अलीगढ़ में सात, हापुड़ में तीन, बुलंदशहर में 12, सिद्धार्थनगर में 12, अयोध्या में पांच, आजमगढ़ में दो, प्रयागराज में एक, संभल में पांच, संतकबीर नगर में दो मथुरा में छह, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में सात, लखीमपुर खीरी में दो, गोंडा में 17, अमरोहा में एक, बरेली में तीन, इटावा में दो, हरदोई में एक, कन्नौज में नौ, पीलीभीत में 10, जालौन में दो, झांसी में एक, मैनपुरी में सात, मिर्जापुर में दो, फर्रुखाबाद में पांच, उन्नाव में एक, बागपत में 16, औरैया में एक, बांदा में चार, हाथरस में दो, चंदौली में एक, शाहजहांपुर में चार व महोबा में एक रोगी शामिल है।


92 प्रवासी श्रमिक और मिले संक्रमित : यूपी में बुधवार को 92 और प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए। अभी तक कुल 3185 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए जा चुके हैं। यूपी में दूसरे राज्यों से आए 14.72 लाख प्रवासी श्रमिकों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 98078 प्रवासी मजदूरों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं।


यूपी में अब तक चार लाख से अधिक कोरोना टेस्ट : यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जांच की रफ्तार और तेज कर दी गई है। प्रदेश में अब हर दिन करीब 15 हजार नमूने जांचे जा रहे हैं। आगे ट्रूनैट मशीनों से जांच होगी। ट्रूनैट मशीन से जांच के नतीजे सिर्फ घंटे भर में ही मिल जाएंगे। अभी नमूनों की जांच में करीब आठ घंटे लगते हैं। ऐसे में जांच की गति आगे और तेज होगी। अभी तक यूपी में 4.04 लाख लोगों के नमूने प्रयोगशालाओं में जांचे जा चुके हैं। अभी एक मिलियन यानी प्रति दस लाख की आबादी पर 1747 लोगों की कोरोना जांच हुई है। यूपी में मृत्यु दर भी सबसे कम 2.66 प्रतिशत है। वहीं जो लोग हवाई यात्रा या रेल यात्रा कर प्रदेश में वापस आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 4.43 करोड़ लोगों सर्वेक्षण किया जा चुका है। वहीं दूसरे राज्यों से लौटे 14.72 लाख प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।