यूपी में कोरोना के 685 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 23 हजार के करीब


लखनऊ I उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 23 हजार के करीब जा पहुंचे हैं। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 685 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 22 हजार 828 हो गई है।


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 15 हजार 506 से लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहा में 6650 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 672 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।


एक दिन में 22 हजार से ज्यादा टेस्ट, अबतक कुल सात लाख से अधिक


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हमने टेस्टिंग में एक नया बेंचमार्क हासिल किया है। रविवार को राज्य में 22 हजार 378 सैंपल की जांच हुई। हम लगातार अपनी टेस्ट क्षमता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 7 लाख 7 हजार 839 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रसाद ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल लगातार हो रहा है। ऐप से जेनरेट हुए अलर्ट के आधार पर स्टेट हेड क्वार्टर से 94 हजार 581 लोगों को कॉल किया गया है।


19 लाख से अधिक श्रमिकों की हुई ट्रैकिंग


प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की ट्रैकिंग जारी है। अभी तक आशा वर्करों ने 19 लाख 19 हजार 33 लोगों की ट्रैकिंग कर ली है। इसमें से 1700 लोगों में कोरोना के कोई न कोई लक्षण दिखे, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। अभी तक आई जांच रिपोर्ट में 231 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्क्रीनिंग का काम भी हमारी टीमें कर रही हैं। अभी तक प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा संक्रमित 21 से 40 साल के बीच वाले


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमित पाए गए लोगों में 17.03 प्रतिशत 20 साल तक के उम्र के हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित 21-40 साल के बीच वाले लोग हैं और इनकी संख्या कुल 50.25 प्रतिशत है। वहीं 41 से 60 एज ग्रुप वाले 25.57 प्रतिशत लोग संक्रितम हैं। कुल पॉजिटिव पाए गए लोगों में 60 साल से अधिक उम्र वालों की संख्या 7.15 प्रतिशत है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के कुल मामलों में 72.22 प्रतिशत पुरुष और 27.78 प्रतिशत महिलाओं का है।