यूपी में 6685 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव, 607 नए मिले


लखनऊ I यूपी में शनिवार को एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6685 हो गई। इसमें नए मरीजों की संख्या 607 है। इसके अलावा 632 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। जबकि 19 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आगरा में 07, मेरठ 35, नोएडा 127, लखनऊ 29, कानपुर नगर 21, गाजियाबाद में 69, सहारनपुर 07, फिरोजाबाद 04, मुरादाबाद 11, वाराणसी 04, रामपुर 02, जौनपुर 05, बस्ती 06, अलीगढ़ 14, हापुड़ 22, बुलंदशहर 16, गाजीपुर 05, आजमगढ़ 08, बिजनौर 06, प्रयागराज 11, संभल 06, संत कबीर नगर 06, प्रतापगढ़ 02, मथुरा 06, सुल्तानपुर 03, गोरखपुर 05, मुजफ्फर नगर 04, देवरिया 05, रायबरेली 01, लखीमपुर खीरी 02, आंबेडकर नगर 02, बरेली 13, इटावा 04, महाराजगंज 05, फतेहपुरी 06, कौशांबी 07, कन्नौज 07, पीलीभीत 01, शामली 06, जालौन 04, बदायूं 05, झांसी 15, मैनपुरी 11, मिर्जापुर 01, फर्रुखाबाद 03, उन्नाव 05, बागपत 15, श्रावस्ती 01, एटा 01, बांदा 01, हाथरस 04, मऊ 01, चंदौली 01, शाहजहांपुर 05, कुशीनगर 05, महोबा 01, ललितपुर में 01 मरीज मिला है।


Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share