यूपी के राजपाल ने पहले दी चीन को टक्कर, अब जीती कोरोना से जंग


मेरठ। चीन के साथ 1962 में युद्ध में शामिल रहे मेरठ के राजपाल ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। 80 साल के राजपाल की रिपोर्ट नेगेटिव आते ही उनका उत्साह बढ़ गया। बोले- हम हर जंग जीतेंगे। 


कोविड अस्पताल से छुट्टी होकर घर जाते वक्त सिसौली के राजपाल बेहद खुश नजर आए। इनके पौते कमल प्रताप तोमर ने बताया कि वह दिल्ली गए थे, जब लौटे तो उनको कोरोना संक्रमण हो गया। इनकी कोरोना की जांच कराई, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनको मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। डाक्टर ने कोरोना का इलाज किया। इसके साथ ही राजपाल प्राणायाम और योग आसन वार्ड में करते रहे। योग और दवा से इनकी रिकवरी तेजी हुई और उन्होंने कोरोना को हराया। राजपाल ने बताया कि वह 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में शामिल रहे। सेना के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में नौकरी की। वर्ष 2000 में वह रिटायर हो गए। सोमवार रात कोविड अस्पताल से छुट्टी कर इनको घर भेज दिया गया। इनके अलावा माइक्रोपैथोलॉजी लैब के कर्मचारी मुनेश और बुलंदशहर के सोनू वर्मा, कौशल कुमार भी कोरोना से ठीक हो गए हैं। इनकी भी छुट्टी कर दी गई है।