उत्तर प्रदेश के 2545 हॉटस्पॉट में 5536 कोरोना पॉजिटिव


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए प्रदेश के 2545 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 9.50 लाख मकानों और उनमें रहने वाले 57.32 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में फिलहाल 5536 कोरोना पॉजिटिव हैं।


उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धारा-188 के तहत 69234 एफआईआर दर्ज करते हुए 1,85,319 लोगों को नामजद किया गया है। इस दौरान प्रदेश में अब तक 69.11 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 56,627 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 31.06 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। 
इसी तरह कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 931 लोगों के खिलाफ 705 एफआईआर दर्ज करते हुए 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।


शुक्रवार तक ट्वीटर के 82, फेसबुक के 81, टिकटॉक के 47 और व्हाटसएप के एक एकाउंट समेत कुल 211 एकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर दर्ज कराई गई है और विभिन्न जिलों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।