ट्रक से आमने-सामने टक्कर, खाईं में अटकी गोंडा डिपो की बस; यात्री जख्मी

पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा। दिल्ली से गोंडा जा रही थी बस। सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर। बस में सवार दो दर्जन यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें।



लखीमपुर । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में गोंडा डिपो की रोडवेज सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस सड़क किनारे स्थित खाईं में जा अटकी। बस में 38 यात्री सवार थे। जिनमें से लगभग दो दर्जन यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। 10 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भेजा गया। वहीं,  शेष लोगों ने अस्पताल जाने से मना किया तो अस्पताल की टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवा दिया। 


खाईं में फंसी बस, यात्रियों की अटकी सांसे


दरअसल, गोंडा डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से आ रही थी। जिसमें 38 सवारियां थीं। सुबह 4:00 बजे पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर पचपेड़वा गांव के सामने फरधान थाना क्षेत्र पर पहुंचते ही लखीमपुर से मुरादाबाद जा रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। बस खाईं में जा अटकी तो यात्रियों की सांसे भी अटक गई। कड़ी मश्क्कत कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में बस में सवार लगभग दो दर्जन सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। 10 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भेजा गया जबकि शेष लोगों ने अस्पताल जाने से मना किया तो अस्पताल की टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवाया गया। करीब 8:00 बजे तक दूसरी बस न आने के चलते यात्रियों को अपने-अपने साधन का इंतेजाम कर गंतव्य को जाना पड़ा। यात्री राजेश कुमार मिश्रा रोहित कुमार मिश्रा दिलशाद और अशोक आदि यात्रियों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद जब बस का फर्स्ट एड बॉक्स खोला गया तो उसमें कोई दवा नहीं निकली। वहीं, प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने इसपर कहा कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। वह भी क्षतिग्रस्त हुआ है। अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जाएगी।