शाहजहांपुर से टनकपुर तक ट्रेनें दौड़ने का अभी करना होगा इंतजार


शाहजहांपुर। लॉकडाउन की वजह से इज्जतनगर रेल मंडल के शाहजहांपुर से पीलीभीत होकर टनकपुर तक चल रहे ब्राडगेज कार्य पर ब्रेक लग गया था, जो अब शुरू हो चुका है। रेलवे अफसरों का दावा है कि इस रेल लाइन ब्राडगेज का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकी काम जल्द कर लिया जाएगा। ट्रेनों का संचालन बरसात बाद किया जाएगा।


इज्जनगर रेल मंडल का एरिया करीब 1140 किलोमीटर है। इस रेल लाइन को मीटरगेज से ब्राडग्रेज बनाने का काम पिछले पांच-सात सालों से हो रहा है। इसी के तहत अभी पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल लाइन को ब्राडगेज करने का काम लगभग पूरा हो गया है। 137 करोड़ की लागत से 80 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण हो रहा है और यहां के जितने भी रेलवे स्टेशन हैं, उन सभी को हाईटेक बनाया जा रहा। पीलीभीत से शाहजहांपुर तक करीब 10-12 छोटे स्टेशन है, जिनके प्लेटफार्मों और रेल क्रॉसिंग को भी हाईटेक तरीके से तैयार करने का काम चल रहा है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन बिछने के बाद अब प्लेटफॉर्म मरम्मत का काम तेजी पकड़ चुका है। नए स्टेशन पर यात्रियों के बैठने को सीटें, टीनशेड और वेटिंग हाल भी बनाए जाए रहे। इलेक्ट्रिक सिग्नल लाइन भी बिछाई जा रही है। टिकट विंडो भी अपडेट किए जा रहे हैं। लाइटिंग के लिए सोलर पैनल का प्रयोग होगा।
तैयार हो रहा नया पॉवर केबिन
शाहजहांपुर मेन लाइन के रेलवे स्टेशन पर बने पॉवर केबिन के ठीक पास में एक नया भवन तैयार किया जा रहा है। इसमें नया पॉवर केबिन बनेगा। इससे इज्जतनगर रेलवे लाइन को जोड़ा जाएगा। नए पॉवर केबिन की क्षमता को पुराने वाले से अधिक होगी, जिससे बिना किसी दिक्कत के ट्रेनों का संचालन हो सके।
अमान परिवर्तन का काम चल रहा है। बरसात बाद काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद निरीक्षण किया जाएगा। अगर लॉकडाउन न लगा होता तो अब तक रेल संचालन शुरू हो गया होता। अभी विद्युतीकरण काम शुरू होगा। इसके बाद पीलीभीत से गाड़ी चलेगी। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ इज्जतनगर मंडल