शाहजहांपुर में आठ साल की बच्ची समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव, 86 हुई जिलें में संक्रमितों की संख्या


शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को शाहजहांपुर जिले में सबसे ज्यादा 13 संक्रमित लोग पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। सीएओ डा. एसपी गौतम ने बताया कि आज 13 संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड अस्पताल ददरौल सीएचसी भिजवाया जाएगा। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है, इनमें 40 लोग सही हो गए हैं। 


शहर की बृज बिहार कालोनी निवासी पति-पत्नी और उनकी दोनों बेटियां संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली से आई इसी कालोनी की एक अन्य 30 साल की महिला सात जून को दिल्ली से आईं थीं। उसे भी कोरोना हुआ है। पुवायां के कहमरा गांव के रहने वाले 43 वर्षीय युवक 15 जून को दिल्ली से लौटा था। उसे भी कोरोना संक्रमण हुआ है।


पुवायां के जनकापुर गांव का 36 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ 13 जून को दिल्ली से आया था। उसका सैंपल 16 जून को लिया गया था। सैंपल पाजिटिव आया। आरसी मिशन के मिश्रीपुर गांव की महिला व उसका पति, गांव की अन्य महिला व उसकी आठ साल की बेटी 10 जून को दिल्ली से आई थी। 16 जून को सैंपल लिया गया था। वह संक्रमित मिले हैं। वहीं, चौक कोतवाली के मोहल्ला बंगश निवासी पति-पत्नी कुछ दिन पूर्व मिले संक्रमित युवक के संपर्क में आए गए थे। 16 जून को सैंपल भेजा गया था। यह लोग भी कोरोना संक्रमित हैं।