सीएम हेल्पलाइन के बाद यूपी 112 के मुख्यालय में भी पहुंचा कोरोना वायरस


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बाद अब प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 के मुख्यालय में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। यूपी 112 में गुरुवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया। कोरोना पॉजिटिव पाया गया यह कर्मचारी आलमबाग का रहने वाला है। उसे लखनऊ के एक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके संपर्क में आए 28 कर्मचारियों को फिलहाल घर पर रहने की सलाह दी गई है। 


एडीजी 112 असीम अरुण ने बताया कि महिंद्रा डिफेंस (यूपी 112 की सिस्टम इंटीग्रेटर कंपनी) का एक कर्मचारी जो तकनीकी इकाई में कार्यरत है, जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया है। उसको परिवार के 6 अन्य सदस्यों के साथ लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, सभी की हालत ठीक है। संक्रमित पाए गए कर्मचारी के संपर्क में आए 28 कर्मचारियों को घर पर रहने की सलाह दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी से इन कर्मचारियों का भी टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने बताया कि काफी समय से रोकथाम के उपायों के तहत यूपी 112 के भवन को सात अंगों में बांटकर काम किया जा रहा। पूरे भवन को रोज़ सेनेटाइज किया जाता है। जिस क्षेत्र में संक्रमित कर्मचारी काम करता था, उसे बंद कराकर नियमानुसार सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। यूपी 112 का कार्य यथावत चालू है। अब और अधिक सतर्कता बरती जा रही है।