सर्राफ पिता-पुत्र से असलहे के बल पर लाखों लूटे

काकोरी। काकोरी में मंगलवार देर शाम ज्वैलरी शॉप बंद करके घर लौट रहे पिता-पुत्र से बदमाशों ने जेवर और स्कूटी लूट ली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को चोरी बताकर टालमटोल करती रही। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसीपी सैयद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि बुलाकी अड्डा निवासी सुरेश वर्मा की बेहटा चौराहे पर भोला ज्वैलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम सात बजे वह बेटे उत्सव के साथ दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। सुरेश के मुताबिक हरदोइया चौराहे के पास सूनसान जगह पर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर उन्हें बेटे समेत गाड़ी से उतरने को मजबूर कर दिया। इसके बाद वह लोग उनकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। स्कूटी में साढ़े तीन लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर व 16 हजार रुपये नगद रखे थे। पीड़ित ने कंट्रोल रूम पर फोन करके घटना की सूचना दी। आरोप है कि काकोरी इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी इसे चोरी की घटना बताकर पीड़ितों को टहलाते रहे। लेकिन, पीड़ित अपने बयान पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया। एसीपी ने बताया कि ज्वैलरी शॉप में लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रहा है, संभवत: लुटेरे दुकान से सर्राफ पिता-पुत्र के पीछे लगे होंगे।