Seat ई-स्कूटर 125 की सीट के नीचे रख सकते हैं दो हेल्मेट्स, एक बार में चलेगा 125 km


नई दिल्ली । स्पेनिश कार निर्माता कंपनी Seat ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री ले ली है और अब कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट पेश किया है जिसका आगे चलकर प्रोडक्शन शुरू होगा। लेकिन ईवी स्पेस में अपनी उपस्थिति महसूस करने के लिए Seat ज्यादा समय तक का इंतजार करने को तैयार नहीं है। ऐसे में ब्रांड ने एक छोटा, स्पोर्टी स्कूटर पेश किया है जिसका नाम Seat ई-स्कूटर 125 है।


Seat e-Scooter 125 में पावरस्पेसिफिकेशन के तौर पर 8.94 kW मौटर और एक 5.6 kWh की रिमूवेबल बैटरी दी है जिसमें बिल्ट-इन व्हील्स और एक ट्राली हैंडल है। स्पेनिश ब्रांड के मुताबिक स्कूटर को 0 से 50 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 95 kmph है। यह तीन राइडिंग मोड्स (ईको, सिटी और स्पोर्ट) के साथ आता है जो मोटर और बैटरी की परफॉर्मेंस को अपने अनुसार बदलता है। इसके साथ ही इसमें एक रिवर्स गियर दिया है जिसके चलते आप इसे आसानी से पार्किंग में पार्क कर सकते हैं।


फ्रंट फीचर्स में कंपनी ने Seat ई-स्कूटर 125 में एक छोटी विंडस्क्रीन, फ्रंट एप्रॉन पर दो USB चार्जिंग पोर्ट्स, LED लाइट्स और एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक डेडीकेटेड एप दिया है। इसके साथ ही इसमें काफी सारा स्टोरेज मिलता है यानी आप इसकी सीट के नीचे दो हेल्मेट्स आसानी से रख सकते हैं।


हार्डवेयर की बात करें तो स्कूटर में एक टेलिस्कॉपिक फ्रंट, रियर में एक सिंगल शॉक एब्जॉर्बर और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। यह तीन कलर विकल्प - रेड, डार्क एल्यूमीनियम मैट और व्हाइट में पेश किया गया है। इसके अलावा अगर आप एक ज्यादा कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल स्कूटर देख रहे हैं तो Seat के पास एक पुश स्कूटर्स मौजूद है जिसका नाम eKickScooter 65 और eKickScooter 25 मौजूद है। इसमें पहला वाला 65 km तक की रेंज देता है और बाद वाला 25 km की रेंज देता है। फिलहला Seat के प्रोडक्ट्स सिर्फ यूरोपियन बाजार में उपलब्ध हैं।