सबसे ज्यादा सतर्कता, फिर भी कोरोना की चपेट प्रताप इंक्लेव


शाहजहांपुर I कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों की तादात के साथ की हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ रही है। हॉटस्पॉट बनने के बाद वहां रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई हाटस्पाट इलाकों में लोगों ने बाहरी लोगों की एंट्री को बंद कर दिया है। वहीं, शुक्रवार की देश शाम शहर की पॉश कालोनी प्रताप इंक्लेव के व्यापारी और बंडा के दो युवकों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। अधिकारियों संग स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। लोगों से घरों में रहने की अपील की। शाहजहांपुर की सबसे पॉश कालोनियों में एक प्रताप इंक्लेव में बहुत पहले से ही सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही थी, इसके बाद भी कालोनी का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो गया।


होमगार्ड को पीटा, उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज


पुवायां के कहमरा गांव में कोरोना पाजिटिव केस पाया गया। गांव सील करने के दौरान होमगार्ड से मारपीट की गई, जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मारपीट करने वालों का पता लगाने में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत ने बताया कि होमगार्ड की ओर से लाकडाउन का उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा डालने, हमला करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।


बृज बिहार कालोनी का गेट बंद


शहर की बृज बिहार कालोनी में एक साथ पांच लोग संक्रमित पाए जाने से कालोनी वासी घबरा गए। शुक्रवार सुबह कालोनी वासियों ने गली का मुख्य गेट बंद कर दिया। बाहरी लोगों की नो एंट्री कर दी। अब न ही कोई कालोनी में आ सकता है और न ही कोई जा सकता है। एक युवक बाइक लेकर किसी रिश्तेदारी में आया, लेकिन कालोनी के लोगों ने उसे एंट्री नहीं दी।


कचहरी भी अाया था कोरोना संक्रमित


रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले बुजुर्ग 16 जून को बरेली से डायबिटिक रोगी संग आए थे। 17 जून को उनका सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने से गांव में सन्नाटा पसर गया। परिवार के लोग होम क्वारंटीन हो गए। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराएगी। बताया जाता है कि यह कोरोना संक्रमित एक दो दिन पहले कचहरी भी गया था, इस कारण कचहरी में हड़कंप रहा।


गायत्रीनगर व मुरादपुर है सील


बंडा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मुरादपुर व गायत्रीनगर में दो कोरोना संक्रमित लोग मिले थे। दोनों ही गांव की मुख्य गलियां सील हैं। बेरीकेटिंग पर पुलिस तैनात हैं। पुलिस न ही किसी को जाने दे रही है। न किसी को आने दे रही है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बेखौफ होकर घूम रहे हैं । ऐसे में गांव के लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है। बंडा में अब तक कुल पांच संक्रमित मिल चुके हैं।