सास-बहू और पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव


शाहजहांपुर। कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैलने लगा है। रविवार को शहर में चार और खुदागंज में एक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें केशव नगर कॉलोनी के दंपती और रामनगर की सास-बहू और खुदागंज का युवक शामिल है। दंपती के परिवार के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आ चुकी है। इससे जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है।


शहर के रामनगर कॉलोनी के कोरोना संक्रमित कारोबारी की दो दिन पहले जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह मधुमेह से पीड़ित हैं। कारोबारी की रिपोर्ट आने के बाद उनके बेटे, पत्नी और पुत्रवधू समेत 12 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट में कारोबारी की 63 वर्षीय पत्नी और पुत्रवधू कोरोना संक्रमित पाई गईं। कारोबारी के संक्रमित पाए जाने के बाद ही रामनगर कॉलोनी को सील कर दिया गया था। रविवार को दो और केस मिलने पर इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है। संक्रमित सास-बहू को एंबुलेंस से कोविड 19 अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया गया है। तीन लोग संक्रमित निकलने से रामनगर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
कचहरी के पीछे केशव नगर कॉलोनी के दो लोगों की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई, जिसमेें दोनों पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केशव नगर की एक युवती की ससुराल बरेली में है। उसका पति नोएडा में नौकरी करता है। तीन दिन पहले युवती और उसका पति नोएडा से लौटे थे। इसका पता लगने पर 11 जून को दोनों के सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट आने पर दोनों पॉजिटिव पाए गए। इसका पता लगने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम केशव नगर जा पहुंची। संक्रमित दंपती को एंबुलेंस में ले जाकर कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। गलियां में बल्लियां लगाकर मोहल्ले को सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही रोकने को पुलिस तैनात कर दी गई है।
खुदागंज। क्षेत्र के गांव हथनापुर में रविवार देर रात युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक 11 जून को गाजियाबाद से आया था। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शजर ने बताया कि 33 वर्षीय युवक का 12 जून को सैंपल लिया गया था, रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। स्वस्थ विभाग की टीम ने एंबुलेंस से रात में ही उसे कोविड अस्पताल ददरौल पहुंचा दिया है। संक्रमित व्यक्ति के घर में पत्नी और तीन बच्चे हैं। गाजियाबाद से आने के बाद गांव के लगभग दो दर्जन लोग उसके संपर्क में आ चुके थे। संवाद
संक्रमित सास-बहू की वीडियो बनाने पर हंगामा
रामनगर कॉलोनी में सास-बहू के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब एंबुलेंस से उन्हें कोविड अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकाला गया तो एक-दो लोग वीडियो बनाने लगे। इस पर महिला के बेटे ने आपत्ति जताई, लेकिन जब लोग नहीं माने तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस ने समझाबुझाकर युवक को शांत किया।
रविवार को चार और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब संक्रमित लोगों की संख्या 66 हो गई है, जिसमें 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जिन्हें घर भेज दिया गया है। इस तरह वर्तमान में कुल 36 केस एक्टिव हैं, इसमें चार लोगों को पीजीआई लखनऊ भेजा गया है।
डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ