रेलवे ने चार राज्यों में 204 आइसोलेशन कोच भेजे, 54 सिर्फ दिल्ली में लगेंगे


नई दिल्ली। कोरोना से बढ़ते मामलों और आइसोलेशन बेड की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने चार राज्यों में 204 आइसोलेशन कोच को तैनात किया है। इसमें भी 54 सिर्फ दिल्ली में लगाए गए हैं, जो शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में लगाए गए हैं।


अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले समय में यह संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि केंद्र कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पताल के बेड की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली को 500 रेलवे कोच भी प्रदान करेगा। 
रेलवे द्वारा 5000 गैर-वातानुकूलित डिब्बों को कोविड केयर सेंटर में बदलने के दो महीने बाद उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों ने इन कोचों की आवश्यकता बताई।
अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 70 ऐसे कोच को लगाया गया है, इनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, भदोही, फैजाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर और झाँसी में 10-10 कोच लगाए गए हैं। तेलंगाना में साठ कोच तैनात किए गए हैं, जिनमें सिकंदराबाद, काचगुड़ा और आदिलाबाद में 20-20 और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 20 कोच लगाए गए हैं।


वहीं उत्तर प्रदेश ने 24 स्थानों के लिए 240 कोचों की मांग की है, तेलंगाना ने तीन स्थानों के लिए 60 और दिल्ली ने 10 ऐसे कोचों के लिए कहा है।


गौरतलब है कि रेलवे ने अपने 5000 रेल डिब्बों को वेंटीलेटर, टॉयलेट और कई सुविधाओं के साथ कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है।