राजधानी में टूटा कोरोना का सारा रिकॉर्ड, 1500 से ज्यादा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा है। एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 1,513 मामले सामने आए हैं। इस तरह से राजधानी में अब तक 23,645 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 9,542 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं। फिलहाल राजधानी में कोरोना के कुल 13,47 सक्रिय मरीज हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। अब तक इस महामारी से 606 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें नौ की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक दिन में 299 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोविड-19 के अधिकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में करीब 3,446 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में 187 व कोविड केयर सेंटर में 1,281 मरीज भर्ती हैं। 8,405 मरीज अपने घर में क्वारंटाइन हैं।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनकी हालत ठीक होने के कारण घर में क्वारंटाइन किया गया है। अभी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए करीब पांच हजार बेड उपलब्ध हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 148 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में पांच नए कंटेनमेंट जोन जुड़े हैं।


संक्रमण को देखते हुए सरकार के स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैठक कर हालात की समीक्षा की। वहीं उपराज्यपाल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौजूदा हालात की जानकारी दी।


वेंटिलेटर पर ढाई गुना बढ़े मरीज


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में वेंटिलेटर पर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है। मंगलवार को जारी बुलेटिन में वेंटिलेटर पर 92 मरीज थे। जबकि बुधवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार 255 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कोरोना अधिकृत अस्पतालों में कुल 408 वेंटिलेटर फिलहाल उपलब्ध हैं। इस तरह से अभी करीब 153 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।