पिछले 24 घंटे में 15968 नए मामले सामने आए, 465 लोगों की मौत


नई दिल्ली I चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से भारत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देश में रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 16 हजार नए मामले मिले हैं। हालांकि, संक्रमण से अब तक ढाई लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,968 नए मामले सामने आए हैं और 465 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है, जिनमें से 1,83,022 सक्रिय मामले हैं, 2,58,685 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 456183 हो गई है। इससे अभी तक 14,476 लोगों की जान गई है। वहीं, बीते एक दिन में 15,968 नए मामले मिले हैं। कुल मरीजों में से अभी 183022 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 258685 लोग ठीक हो चुके हैं।


भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच में भी तेजी आई है। पहली बार एक दिन में दो लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 2,15,195 लोगों की जांच हुई है।


कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। राज्य में अब तक 139010 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 62848 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 69631 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं, 6531 लोगों की मौत हो चुकी है।


दिल्ली में 66,602 लोग संक्रमण के चलते बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 24988 लोग अभी भी संक्रमित हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2301 हो चुकी है। तमिलनाडु में कोविड 19 से अब तक 64603 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 833 लोगों की मौत हुई है।