पालतू कुत्ते को अब दुलार करना पड़ेगा महंगा, पैदा हो सकता है कोरोना का खतरा


ब्रिटेन के एक शीर्ष पशुचिकित्सक ने चेतावनी दी है कि कुत्ते को ज्यादा प्यार स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है। जानवरों को दुलारने से वे कोरोना वायरस दे सकते हैं। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में वेटरिनेरी मेडिसिन के प्रमुख प्रोफेसर जेम्स वुड के मुताबिक, कुत्ते-बिल्ली के रोओं (फर) पर कोरोना वायरस लंबे समय तक टिका रह सकता है, जिससे व्यक्ति से व्यक्ति में बीमारी का प्रसार होने का खतरा होता है। 


नजदीकी संपर्क खतरनाक
उन्होंने कहा कि जानवरों से नजदीकी संपर्क जैसे उनको गले लगाना, उन्हें भोजन खिलाना, उनकी सफाई करना और उनके साथ खाना साझा करने से वायरस फैलने की संभावना रहती है। इसका मतलब है कि अगर घर में कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित है, तो जानवर उसे परिवार के अन्य सदस्य में प्रसारित कर सकते हैं। 


उन्होंने पालतू जानवरों के मालिकों को सलाह देते हुए कहा कि मालिक अपने कुत्ते या बिल्ली को अतिसंवेदनशील लोगों के संपर्क में आने रोकें। यानी जिन लोगों को कोई स्वास्थ्य समस्या है या जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है, वे कुत्ते-बिल्ली को न सहलाएं।