निगोही में एक परिवार के दस लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


शाहजहांपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण परिवारों के बीच तेजी से फैल रहा है। बुधवार को 11 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें 10 तो एक ही परिवार के हैं। एक शहर इलाके का है। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा से 13 जून को लौटे निगोही इलाके के कुदिरना गांव निवासी प्रवासी से पूरा परिवार संक्रमित हुआ है। इनमें बच्चे, बड़े और बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा शहर के मोहल्ला मानूजई के एक युवक की जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह 14 जून को कुवैत से लौटा था। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है।


निगोही इलाके के कुदिरना गांव का एक युवक पत्नी और दो बच्चों समेत हरियाणा के फरीदाबाद में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन खुलने के बाद उसने अपने भाई को कार लेकर फरीदाबाद बुलाया। वहां से 13 जून को युवक अपनी पत्नी, दोनों बच्चों और भाई के साथ कार से घर आया। वहां से लौटने पर जांच कराई गई तो दोनों भाई कोरोना संक्रमित निकले। इसके बाद 22 जून को उस परिवार के बाकी लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। बुधवार केे जांच रिपोर्ट आने पर परिवार केे दस लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें सात, आठ और दस साल के तीन बच्चे, 13 व 17 साल के दो किशोर, 25-25 साल के दो युवा, 35-35 साल की दो महिलाएं और 60 साल की एक बुजुर्ग महिला शामिल है। एक परिवार के दस लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में खलबली मच गई है। दहशत से ज्यादातर लोग घरों के अंदर चले गए।
उधर, शहर के मोहल्ला मानूजई में गर्रा फाटक के समीप रहने वाला 36 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक 14 जून को कुवैत से लौटा था, 22 जून को उसका सैंपल जांच को भेजा गया था। संक्रमित व्यक्ति के बड़े भाई ने बताया कि युवक करीब डेढ़ साल पहले कुवैत चला गया था। वहां वह एक होटल में काम करता था। कोरोना महामारी के चलते वह फ्लाइट से दिल्ली आया और वहां से बस के माध्यम से घर आ गया था। जिला अस्पताल में उसने जांच भी कराई थी। इसके बाद उसे 14 दिन के होम क्वारंटीन करा दिया गया था। दो दिन पहले ही उसका सैंपल जांच को भेजा था, जो पॉजिटिव आया है।