मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार ऑडिटर निकला कोरोना संक्रमित


लखनऊ। मनी लॉड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की सात दिनों की कस्टडी रिमांड पर लिया गया आम्रपाली समूह के ऑडिटर कोरोना पॉजिटिव निकला। प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ इकाई ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया था। अदालत के आदेश पर उसका मेडिकल कराया गया तो वह कोरोना पाजिटिव निकला। इस पर ईडी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में ईडी के दफ्तर को पूरी तरह सैनिटाइज़ करने की कार्रवाई की गई। वहीं गिरफ्तार करने वाले कर्मचारियों को 14 दिन के क्वारंटीन पर भेज दिया गया है।


ईडी ने आम्रपाली समूह द्वारा बड़े पैमाने पर रकम एक खाते से दूसरे खाते में भेजने के बाद में 15 जून को अनिल मित्तल को गिरफ्तार किया था। अनिल मित्तल आम्रपाली समूह में वर्ष 2008 से 2015 तक आडिटर रहे। ईडी का आरोप है कि उनकी ही देखरेख में करोड़ों की रकम एक खाते से दूसरी कंपनी के खाते में गैरकानूनी तरीके से ट्रांस्फर की गई। इसकी जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।


ईडी ने लखनऊ की अदालत से उनकी दस दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने सात दिन की कस्टडी रिमांड दी और कहा कि अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराया जाए एवं उन्हें सभी जरूरी सहूलियतें दी जाएं, यदि वह बीमार हों तो। ईडी ने जब अनिल मित्तल का परीक्षण कराया तो वह कोरोना पाजिटिव निकले। इस पर ईडी में हड़कंप मच गया। वहां से उन्हें आनन-फानन में केजीएमयू में भर्ती कराया गया और ईडी के दफ्तर को सैनिटाइज़ कराया गया।