मनरेगा में सृजित करें प्रतिदिन एक करोड़ मानव दिवस-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ । महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से प्रतिदिन एक करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों से कहा कि पंद्रह जून से इस लक्ष्य में जुट जाएं। जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में मनरेगा से मिलने वाले रोजगार की समीक्षा करें। वहीं, प्रेषित प्रस्तावों की सभी औपचारिकताएं पूरी कर तीन दिन में इन कार्यों की सूची शासन को भेजें।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को अपने सरकारी आवास पर मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। योगी ने कहा कि मनरेगा के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से भी अधिकाधिक रोजगार सृजन किया जाए। जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करें। मनरेगा के माध्यम से उपलब्ध सभी प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए जरूरतमंदों व श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा के माध्यम से 42 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। इसे और अधिक गति दी जाए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण, सिंचाई, कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, वन, लघु सिंचाई, उद्यान, मत्स्य, पशुधन, रेशम, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण, बेसिक, माध्यमिक व प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मनरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन के संबंध में कार्ययोजना की जानकारी ली। प्रयागराज, बलरामपुर, मिर्जापुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बदायूं, सीतापुर और हरदोई के जिलाधिकारियों से संवाद किया। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास व पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने रोजगार सृजन पर प्रस्तुतीकरण दिया।


कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन मंत्री दारा सिंह चौहान, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान भी उपस्थित थे।


पूरी गति से शुरू हों लॉकडाउन के पहले की योजनाएं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों को अपने संबंधित जिलों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन से पहले से चल रही विकास योजनाएं पूरी गति से शुरू हो जाएं। योजनाओं की मानीटरिंग करते हुए इनकी प्रगति से शासन को अवगत कराएं। शिथिलता न बरती जाए।