महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत, कुल मामला 110744


मुंबई । महाराष्ट्र में सोमवार (16 जून) को कोरोना वायरस (कोविड-19) से 178 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,128 हो गई।  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,786 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,744 हो गई है।  राज्य में संक्रमण के 2,786 नए मामले आए हैं और 5,071 लोगों को छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 6,69,994 लोगों की जांच की गई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में संक्रमण के 53,017 मामले हैं।


वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1066 नए मामले दर्ज किए गए और 58 मौतें हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 59201 है, जिनमें 30125 रिकवर/छुट्टी, 26828 सक्रिय मामले और 2248 मौतें शामिल हैं। 


महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 के 56 नए मामले
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,812 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि 56 नए रोगियों में से 21 महिलाएं हैं। जिले में सोमवार को संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई, जहां अब तक मृतकों की संख्या 150 है। अधिकारी ने बताया कि अब तक, 1,502 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 1,160 मरीजों का इलाज चल रहा है।