महाराष्ट्र में आज आए रिकॉर्ड 3254 नए मामले, 149 लोगों की हुई मौत


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस वहां के लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। बुधवार को यहां पर अब तक का रिकॉर्ड 3254 नए मामले आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 94,041 हो गए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा रहा। यहां पर कोरोना के चलते 149 लोगों ने दम तोड़ दिया।


इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 3438 हो गई है। हालांकि, बुधवार को 1879 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद कोरोना से अब तक महाराष्ट्र में कुल रिकवर करने वालों की संख्या बढ़कर 44,517 हो गई है।


मुंबई में आए 1567 नए मामले, 97 की मौत


मुंबई में बुधवार को 1567 नए मामले आए है। जिसके बाद अब मुंबई में कोरोना से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 52445 हो गया है। मुंबई में कोरोने के चलते 97 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद मुंबई में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या बढ़कर 1855 हो गई है। मुंबई में कोरोना के नए मामले बुधवार को आने के बाद कुल एक्टिव केस 26897 हो गए हैं जबकि 23693 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।  


धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए


मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामने सामने आए हैं, जिससे बुधवार को कुल मामले बढ़कर 1,964 हो गए। यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिससे कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 पर बनी रही।


उन्होंने कहा कि धारावती में मामलों में दैनिक बढोतरी की दर 1.57 प्रतिशत है जबकि दोगुनी होने की दर 44 दिन है जो कि इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार दिखाता है।


उद्धव ने कहा, कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि भले ही कारोबारी तथा अन्य गतिविधियां शुरू करने के लिये पाबंदियों में आंशिक ढील दे दी गई हो, लेकिन कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है। उन्होंने लोगों से ''मिशन नई शुरुआत'' के तहत लॉकडाउन पाबंदियों में मिली ढील के बाद लोगों से भीड़भाड़ में जाने से बचने और शारीरिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। 


मुख्यमंत्री ने जरूरी सामानों की आपूर्ति में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिये मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग भी दोहराई। ठाकरे ने संकेत दिए कि अगर लोगों ने दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया तो लॉकडाउन जारी रखा जा सकता है। ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है। उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया।


मुख्यमंत्री ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिये लॉकाडाउन में आंशिक ढील दी गई है। अब हमें वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अब भी बरकरार है, लेकिन हमें आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की भी जरूरत है। ठाकरे ने पाबंदियों में ढील के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा होने की खबरों की ओर इशारा करते हुए कहा, ''आपकी अच्छी सेहत के लिये बाहर जाकर शारीरिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है, न कि इसे खराब करने के लिए।''


दिल्ली में आए रिकॉर्ड 1501 कोरोना के नए मामले


राजधानी दिल्ली में भी मुंबई की तरफ तेज रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को यहां पर अब तक के रिकॉर्ड 1501 नए मामले सामने आए हैं जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32810 हो गए हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना से अब तक 12,245 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 984 लोगों की मौत हो चुकी है।