मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी, चार घंटे तक लखनऊ-कानपुर रुट बंद; तीन ट्रेन बीच रास्ते खड़ी


लखनऊ । अमौसी रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से कानपुर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए। इसके चलते करीब चार घंटे तक लखनऊ कानपुर रुट बंद रहा। तीन ट्रेन बीच रास्ते खड़ी रही।


शाम करीब 5:30 बजे खाली मालगाड़ी लखनऊ से कानपुर जा रही थी। अमौसी स्टेशन के पास इसके दो वैगन पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही डीआरएम संजय त्रिपाठी सहित कई रेलवे अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। रेलवे के इंजीनियरिंग अनुभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मौके से वैगन को हटाने की कार्यवाही की। वैगन उतरने  से अप व डाउन दोनों लाइन बंद हो गई। मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर खड़ी रही। जबकि बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस को ऐशबाग में रोका गया। नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस को कानपुर से हरौनी के बीच रोका गया।।रात 9:30 बजे एक लाइन क्लियर होने पर पुष्पक एक्सप्रेस और अवध को रवाना किया गया। वही गोमती एक्सप्रेस भी रात 10 बजे लखनऊ को रवाना हुई। 


आज से दिल्ली जाएंगी तीन ट्रेन


आनंद विहार स्टेशन पर कोरोना से निपटने के लिए आइसोलेशन रैक खड़े किए जाएंगे। इसके चलते मंगलवार से आनंद विहार की तीन ट्रेनों को दिल्ली स्टेशन से चलाया जाएगा। ट्रेन 02557/58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल, 02219/22 और 02233/34 आनंद विहार गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली से चलेगी।