लखनऊ में कोरोना के 76 फीसद मरीज ठीक होकर पहुंचे घर, एक हॉटस्पॉट खत्म दूसरा बढ़ा


लखनऊ । राजधानी में कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हों। मगर, हौसलों के जरिए बड़ी तादाद में लोग बीमारी को मात भी दे रहे हैं। यहां के डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती लगभग 76 फीसद मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया है।


रविवार को राजधानी में कुल 448 केस हो गए। वहीं, एक मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुआ है। ऐसे में अब तक स्वस्थ्य मरीजों की संख्या बढ़कर 340 हो गई है। अभी 108 मरीजों का अस्पतातों में इलाज चल रहा है। लिहाजा, 75.8 फीसद मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा शहर में रविवार को सात नए मरीज मिले हैं। इसमें छह मरीज लखनऊ निवासी हैं। इनमें ऐशबाग निवासी दो महिलाएं कोरोना से मौत का शिकार हुए बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के परिवार की हैं। तीन मरीज गोमती नगर विस्तार के हैं। एक तिलक मार्ग निवासी मरीज में कोरोना पाया गया है। इसके अलावा लोहिया संस्थान में भर्ती मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मरीज कहां का है, इस पर असमंजस बना हुआ है।


राजधानी में 448 हुई मरीजों की संख्या


शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 448 हो गई है। सात मई से शहर में कोरोना के केस लगातार आ रहे हैं। एक भी दिन बीच में वायरस की चेन ब्रेक नहीं हुई है।


एक हॉटस्पॉट खत्म दूसरा बढ़ा 


कैसरबाग सब्जी मंडी को हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है। वहीं, सुल्तानपुर रोड ओमेक्स रेजीडेंसी पर एक हॉटस्पॉट में बढ़ा दिया गया है। इसे मिलाकर अभी राजधानी में 13 हॉटस्पॉट इलाके हैं। यह जानकारी सीएमओ कार्यालय प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने दी है। 


हरदोई: संक्रमित के परिवार के तीन समेत चार कोरोना पॉजिटिव जिले में संक्रमित के परिवार के तीन लोग समेत चार और कोरोना पॉजिटिव मिले है। रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।