लखनऊ में कोरोना का प्रकोप कायम, संक्रमित मरीजों की संख्या छह सौ पार


लखनऊ । शहर में वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कई नए इलाकों में वायरस ने दस्तक दे दी है। इसके चलते इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया गया है। राजधानी में सोमवार को 40 लोगों में संक्रमण मिला है। इसमें 27 सीएम हेल्पलाइन के कर्मचारी हैं। इसके साथ ही तीन जानकीपुरम, दो लालकुआं, तीन एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, एक डालीगंज व एक राजाजीपुरम का मरीज है। ऐसे में मरीजों की संख्या 603 हो गई है। 


सुल्तानपुर में आठ और मिले पॉजिटिव 


जिले में 8 और कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक 129 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी पुष्टि  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने की।


गोंडा में पांच और पॉजिटिव केस


जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए मरीजो में झंझरी ब्लॉक, मुजेहना ब्लॉक, बेलसर, छपिया तथा वजीरगंज ब्लॉक के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले की संख्या 44 हो गई है। सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने की पुष्टि है। 


अंबेडकरनगर में एक नया पॉजिटिव 


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को कुल 14 रिपोर्ट आई, जिसमें एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इनका नमूना गत 11 जून को भेजा गया था। संक्रमित व्यक्ति जहांगीरगंज का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि पीड़ित को एलवन कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम जहांगीरगंज भेज दी गई है। साथ ही गांव को 500 मीटर की परिधि में सील कर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। साथ ही पीड़ितों के परिवारीजनों को क्वारंटाइन किया जाएगा।


सीतापुर में मिला एक व्यक्ति संक्रमित


जिले में सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में लहरपुर कस्बे के चौपड़ी टोला निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खबर मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा था। फिलहाल वह कहां से संक्रमित हुआ इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। चौपड़ी टोला के निवासियों और संक्रमित के संपर्कियों को संक्रमण से बचाव की दृष्टि में मुहल्ले को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। वर्तमान में जिले में हरगांव और शहर के मिरदही टोला हॉट स्पॉट घोषित हैं, अब तीसरा हॉट स्पॉट लहरपुर में बनाया जा रहा है। इस तरह जिले में अब तक मिलने वाले कुल संक्रमित ओं की संख्या 48 हो गई है।


जीआरपी-पीएसी के जवान व पीजीआइ कर्मी संक्रमित


आरपीएफ, जीआरपी के बाद अब पीएसी के जवानों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। राजधानी में रविवार को दो जीआरपी के जवानों में कोरोना पाया गया। इसके अलावा एक पीएसी के जवान में संक्रमण मिला है। वहीं एक कृष्णानगर का मरीज व एक मोहनलालगंज निवासी पीजीआइ कर्मचारी में भी वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, बालू अड्डा में एक, गोमतीनगर विन्रमखंड में एक, ऐशबाग ओल्ड लेबर कॉलोनी में एक, निरालानगर में दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।