लखनऊ । लखनऊ में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को छह और मरीजों में से चार शहर के रहे। वहीं कई नए इलाकों में भी वायरस ने दस्तक दे दी है। ऐसे में संबंधित क्षेत्रों में हड़कंप है। संक्रमित मरीजों में एक पीजीआइ की संविदा कर्मी है। राजधानी में को दो नए हॉटस्पॉट के साथ कुल हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। फातिमा अस्पताल महानगर और उसके आसपास का क्षेत्र एवं न्यू हैदराबाद का मर्चेंट अपार्टमेंट को नए हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर दोनों इलाकों में बैरीकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। संपर्क में आए संदिग्ध के नमूने लिए जा रहे हैं। साथ ही इलाके में सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जा रहा है।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार निशातगंज स्थित फातिमा अस्पताल के चार लोगों का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकला था। वहीं न्यू हैदराबाद के मर्चेट अर्पाटमेंट में दो मरीज सामने आने बाद इसे भी हॉट स्पॉट बनाया गया है। पीजीआइ की संविदाकर्मी बालागंज क्षेत्र में रहती है। पीजीआई पहुंचने पर उसमें बुखार, जुकाम के लक्षण मिले। ऐसे में डॉक्टरों ने जांच की सलाह दी। लैब में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदिरा नगर के पानी गांव में एक मरीज में वायरस की पुष्टि हुई। अलीगंज सेक्टर-ई में मरीज में वायरस की पुष्टि हुई। यह तीनों इलाके नए हैं। ऐसे में क्षेत्र में हड़कंप है। वहीं गोमतीनगर के विभूति खंड के एक आपर्टमेंट में निवासी पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मरीज के परिवारजनों व संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बनारस निवासी मरीज में संक्रमण पाया गया। इसके अलावा लोहिया संस्थान में दिखाने आए मऊ निवासी 55 वर्षीय हृदय रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई है। शहर में मरीजों की संख्या 416 हो गई है।