कोरोना वायरस के सर्वाधिक 536 नए केस मिले, 20 लोगों की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 536 नए रोगी पाए गए। बीते 24 घंटे में कुल 15607 लोगों के नमूनें जांचे गए और इसमें से 15071 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12616 पहुंच गई है, जबकि 20 लोगों की मौत हो गई। अभी तक 365 मरीज दम तोड़ चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत वाली खबर यह है कि 317 मरीज और स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 7609 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी 60.3 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। अब एक्टिव केस 4642 हैं। फिलहाल इससे पहले पांच जून को 502 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। मगर शुक्रवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। 


यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 20 रोगियों की मौत हुई उनमें कानपुर में तीन, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद व प्रयागराज में दो-दो और बागपत, महाराजगंज, मथुरा, हापुड़, बस्ती, वाराणसी, मुरादाबाद, फीरोजाबाद व नोएडा का एक-एक रोगी शामिल हैं। अभी तक कुल 435601 लोगों के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 421499 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं बीते 24 घंटे में कुल 4868 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।


यूपी में बीते 24 घंटे में जो 536 नए मरीज मिले उनमें नोएडा में 76, आगरा में 10, मेरठ में छह, मथुरा में 30, लखनऊ में 15, कानपुर में 32, गाजियाबाद में 27, सहारनपुर में छह, फिरोजाबाद में 22, वाराणसी में पांच, रामपुर में छह, जौनपुर में 23, बस्ती में दो, बाराबंकी में 19, अलीगढ़ में नौ, हापुड़ में आठ, बुलंदशहर में 31, सिद्धार्थनगर में एक, अयोध्या में तीन, बिजनौर में 24, प्रयागराज में तीन, संभल सात, बहराइच में तीन, संतकबीरनगर में एक, प्रतापगढ़ में एक, सुल्तानपुर में छह, गोरखपुर में एक, देवरिया में चार, रायबरेली में एक, लखीमपुर में एक, गोंडा में एक, अमरोहा में एक, अंबेडकरनगर में पांच, बरेली में 19, इटावा में चार, हरदोई में एक, महराजगंज में चार, फतेहपुर में चार, कन्नौज में आठ, पीलीभीत में तीन, शामली में दो, जालौन में नौ, बदायूं में चार, भदोही में दो, झांसी में दो, चित्रकूट में 10, मैनपुरी में 13, फर्रुखाबाद में तीन, उन्नाव में सात, बागपत में पांच, औरैय्या में एक, एटा में सात, बांदा में एक, हाथरस में सात, कानपुर देहात में तीन, शाहजहांपुर में सात, कासगंज में एक, महोबा में एक और हमीरपुर में 18 नए मरीज मिले हैं। 


157 प्रवासी श्रमिक और मिले संक्रमित : यूपी में दूसरे राज्यों से आए 157 और प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए। अभी तक कुल 3460 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए जा चुके हैं। यह कुल मरीजों का 27.4 प्रतिशत हैं। अभी तक प्रदेश में लौटे कुल प्रवासी श्रमिकों में से 15.52 लाख की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से 1.04 लाख लोगों के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं।