कोरोना से मौतों में आंकड़ेबाजी से सीएम योगी नाराज


लखनऊ । कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों को लेकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे खेल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पकड़ लिया। उन्होंने इस बात पर घोर नाराजगी जताई कि उनके सामने मौत से संबंधित जो आंकड़े पेश किए जाते हैं और कोरोना पोर्टल पर जो जानकारी दी जा रही है, उसमें काफी विरोधाभास रहता है यानी अधिकारी मौत से संबंधित जानकारी छिपा रहे हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से पत्र जारी कर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है। पत्र में लिखा है कि 17 जून को सीएम के सामने जो रिपोर्ट पेश की गई, उसके अनुसार एक दिन पहले 16 जून को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मृत्यु दर्शाई गई है, जबकि वास्तविक रूप में यह संख्या काफी कम थी। दरअसल, अधिकारी मौत से संबंधित आंकड़े अपनी मनमर्जी के अनुसार बता रहे हैं। ऐसे में कभी एक दिन में बहुत ज्यादा मौतें होती हैं और कभी कम। अगर हर दिन का आंकड़ा सही से उसी दिन पोर्टल पर अपडेट किया जाए तो इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी।


फिलहाल कोरोना मरीजों की मौत से संबंधित आंकड़ों की जानकारी देने में हो रही हीलाहवाली पर सीएम कार्यालय से सख्त एतराज जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर आगे ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 24 घंटे में हुई मौत की जानकारी पोर्टल पर सही समय पर अपडेट न होने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


मेडिकल कॉलेजों में कोरोना मरीज की मौत होने पर वहां के प्राचार्य द्वारा जानकारी दिए जाने और जिला अस्पतालों व निजी अस्पतालों के अधीक्षकों द्वारा मौत से संबंधित जानकारी को अपडेट किए जाने की व्यवस्था बनाने को कहा गया है। जिस मरीज की मौत हुई है, वह किस जिले का मूल निवासी था, इसकी जानकारी भी अस्पताल स्तर से ही दी जाएगी। अगर इसमें लापरवाही हुई तो कार्रवाई होगी।