कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पहला हफ्ता जानलेवा


लखनऊ । कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी के लिए पहला सप्ताह बहुत अहम होता है। यह सप्ताह ही मरीज की तबीयत की गंभीरता का बताने के लिए काफी है। अब तक लखनऊ के कुल आठ मरीजों की मौत हुई। इन सभी की मौत संक्रमण पता होने एक सप्ताह के भीतर हो गई है।


कोरोना वायरस बेहद घातक है। वायरस व्यक्ति पर हमला कर बीमार बनाता है। इसके बाद फेफड़े समेत दूसरे अंगों की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना से आठ मरीजों की सांसें थम चुकी हैं। ज्यादातर मरीजों की मौत संक्रमण पता चलने के एक सप्ताह के भीतर ही हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 423 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 293 मरीज बीमारी को हरा चुके हैं।


कोविड नियमों का पालन करें
केजीएमयू मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र आतम के मुताबिक पहले से गंभीर बीमारी झेल रहे मरीजों के लिए वायरस घातक है। इसलिए संजीदा रहें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। समय-समय पर साबुन से हाथ धुलें। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।


लखनऊ में अब तक दम तोड़ने वाले मरीज


नजीराबाद निवासी बुजुर्ग नबी अहमद (65) को ट्रॉमा सेंटर में 13 अप्रैल की शाम को भर्ती कराया गया। संक्रमण का पता चला। 15 अप्रैल को निधन हो गया।


 मौलवीगंज अस्तबल चारबाग के सब्जी विक्रेता राजू सोनकर (54) की 19 मई को बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। उसी दिन घर वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। 20 को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 


केजीएमयू में गोलागंज की राफिया सिद्दीकी की 28 मई को मौत हुई। भर्ती के कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


फूलबाग निवासी अनवरी बेगम (75) की घर पर 30 मई को दिन में मौत हुई। गोलागंज के आलमाइटी अस्पताल से निजी लैब में उनकी जांच रिपोर्ट उसी दिन रात में पॉजिटिव आई थी।


 ऐशबाग एलडीए कॉलोनी में बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ श्याम स्वरूप (78) की चार जून को घर पर मौत हुई। उनकी पीजीआई में जांच के बाद पांच जून को पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई।


 ऐशबाग के हबीब नगर निवासी मोहम्मद शफीक (60) की पांच जून को बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई है। केजीएमयू से उनकी जांच रिपोर्ट उसी दिन देर रात पॉजिटिव आई थी।


चौपटिया के अमन अपार्टमेंट निवासी जुबैदा खातून (61) की छह जून की रात पीजीआई में मौत हो गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका वहीं राजधानी कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा था।


शारदा नगर रुचि खंड निवासी व रेलवे से रिटायर शमीम अहमद (81) की रेलवे अस्पताल में आठ जून को मौत हुई। संक्रमण का पता चलने के बाद से उनका इलाज रेलवे अस्पताल में ही चल रहा था।