कोरोना क्वारंटाइन के लिए रेलवे ने तैयार किए 5231 कोच, 500 की दिल्ली में होगी तैनाती


नई दिल्ली । भारतीय रेल ने कोरोना के मरीजों को क्वारंटीन करने के लिए अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर 5231 कोच तैयार किये हैं जिनमें 500 कोच दिल्ली में तैनात किये जाएंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज एक वचुर्अल प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली सरकार ने 500 कोचों की मांग की है जिनमें 50 कोच शकूर बस्ती स्टेशन पर रखे गए हैं। 


मंगलवार तक 200 और कोच दिल्ली में तैनात कर दिये जायेंगे। दिल्ली सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश और तेलंगाना ने भी कोरोना क्वारंटीन कोचों की मांग की है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने कुल 5,231 विशेष कोच तैयार किये हैं। इन कोचों को राज्य सरकारों के अनुरोध पर तैनात किया जायेगा। 


इन कोचों के रखरखाव की जिम्मेदारी रेलवे की होगी जबकि चिकित्सा सुविधा राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना के लिए बनाई गई इन हर विशेष ट्रेनों को एक निकटस्थ अस्पताल के साथ संबद्ध करना होगा। सिर्फ हल्के लक्षण वाले मरीजों को ही इन कोचों में रखा जायेगा और किसी मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे संबद्ध अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा। 


विनोद कुमार ने बताया कि हर कोच में आठ केबिन होते हैं। एक केबिन में एक  ही मरीज को रखा जायेगा, लेकिन यदि जरूरत बढ़ी तो जिन मरीजों में संक्रमण की  पुष्टि हो चुकी है, ऐसे दो मरीजों को एक केबिन में रखा जा सकता है। संदिग्ध  मरीजों को किसी भी स्थिति में केबिन साझा करने नहीं दिया जायेगा। यात्री  कोचों को क्वारंटीन कोच में बदलने के खर्च के बारे में पूछे जाने पर  उन्होंने कहा कि इस पर बेहद मामूली खर्च आया है। कोचों में कुछ खास बदलाव  नहीं करने पड़े हैं और अधिकतर चीजें जो लगाई गई हैं उन्हें बाद में हटाकर  दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।