कोरोना की चपेट में आ चुके शहरी क्षेत्र के एक दर्जन मोहल्ले


शाहजहांपुर। जिले में कोरोना का फैलाव दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। हालत यहां तक पहुंच चुकें है कि शहरी क्षेत्र के लगभग 12 मोहल्ले इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि देहात के 15 विकास खंडों में से 13 में कोरोना पहुंच चुका है। सिर्फ सिंधौली और खुटार ही इससे अभी अछूता है। अगर हालात नहीं सुधरे, तो स्थिति भयावह होते देर नहीं लगेगी। लगभग रोज ही 4-6 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद लोग सावधानी बरतने को तैयार नहीं हैं। ऐसे लोग अपने साथ दूसरों को भी मुसीबत में डालने में जुटे हुए हैं। बाजार और दुकानों परा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग मास्क लगाने से भी परहेज कर रहे हैं, जो कोरोना को सीधा आमंत्रण है।


शहर के करीब 12 मोहल्लों समेत इतने ही ब्लॉकों के तमाम गांवों में कोरोना ने लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। शहर में लगभग चार मोहल्ले बफर जोन में और नौ मोहल्ले कंटेंमेंट में आ चुके हैं। इन मोहल्लों में लगभग 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 98 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें 52 ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। इधर देहात क्षेत्रों में बने कंटेन्टमेंट जोन लोगों की आवाजाही हो रही है। पुलिस प्रशासन की लगातार अपील के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे में लोगों ने मनमानी नहीं छोड़ी तो कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने में मुश्किल होगी।
इन मोहल्लों तक पहुंचा कोरोना वायरस
शहर में जिन मोहल्लों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है, उनमें लाला तेली बजरिया, वंगश, दिलाजाक, बिजलीपुरा, बृज विहार कॉलोनी, रेती, मोहम्मद जई, अंटा-चौभुर्जी, बीवीजई हद्दफ, मदराखेल, प्रताप इन्क्लेव आदि शामिल हैं।
बफर जोन में हैं शहर के चार मोहल्ले
शहरी क्षेत्र के करीब 12 मोहल्लों में से चार में एक से अधिक संक्रमित मिलने से इन्हें बफर जोन में शामिल किया गया है, जबकि आठ मोहल्ले कंटेंमेंट जोन में रखे गए हैं। जो मोहल्ले बफर जोन बने हैं, उनमें वंगश, दिलाजाक, रामनगर और मोहल्ला नई बस्ती रेती शामिल है।