जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह 8:16 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर उत्तर एवं गांदरबल से सात किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3,9 बताई गई है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही जान माल की हानि की सूचना है।


राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए। विभाग का कहना है कि भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर उत्तर एवं गांदरबल से सात किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली एवं एनसीआर में भी भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।