इन आसान टिप्स की मदद से करें कपडों पर लगे दाग-धब्बे रिमूव

कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को निकालने के लिए अगर आप भी हर बार ड्राई क्लीनिंग में पैसे करते हैं बर्बाद तो एक नजर डालें इन टिप्स एंड ट्रिक्स पर जो आएंगे आपके बहुत काम।



कपड़ों पर चाय-कॉफी, इंक, सॉस या और भी दूसरी चीज़ों के दाग-धब्बे लगना आम बात है। यहां तक कि गर्मियों में तो पसीने के भी दाग ऑर्मपिट पर साफ-साफ नजर आने लगते हैं। जो देखने में बहुत ही खराब लगते हैं और कई बार धोने के बाद भी नहीं निकलते। तो उन्हें दूर करने के लिए क्या करना चाहिए, जानेंगे इसके बारे में....  


ऑर्मपिट के दाग-धब्बों के लिए नींबू और बेकिंग सोडा


नींबू का रस कपड़ों पर ही नहीं कई और भी कई तरह के दूसरे दाग-धब्बों को छुड़ाने में फायदेमंद है। तो इसका इस्तेमाल आप ऑर्मपिट पर लगे पसीने के दाग को हटाने के लिए कर सकते हैं। अगर दाग बहुत पुराना और जिद्दी लग रहा है तो नींबू में बेकिंग सोड़ा और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर उस जगह पर लगाएं और लगभग एक घंटे के लिए रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।


मेकअप के दाग-धब्बों के लिए शेविंग क्रीम


कपड़ों पर लगे मेकअप के दाग-धब्बों को हटाने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे थोड़ी देर लगाकर रखें फिर पानी ले धो लें।


लिपस्टिक के दाग के लिए हेयरस्प्रे


अगर आपकी शर्ट, टॉर या कुर्ते पर लिपस्टिक का दाग लग गया है तो उसे हटाने के लिए हेयरस्प्रे करें ट्राय। हेयरस्प्रे लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर उसे धो लें।


चाय-कॉफी के दाग-धब्बों के लिए व्हाइट विनेगर


कपड़ों पर अगर चाय-कॉफी गिर जाए तो लगता है ये अब कभी नहीं जाने वाला तो ऐसा नहीं है। धोने से पहले उस जगह पर व्हाइट विनेगर लगा दें। दो से तीन मिनट रखने के बाद धो लें। फिर से आप उन्हें पहन पाएंगी।


पानी के धब्बों के लिए व्हाइट विनेगर


अक्सर लैदर या नॉर्मल शूज पर पानी के धब्बे कई बार दिखाई देते हैं जिसे बार-बार धोने के बाद भी वो नहीं जाते। तो इसे दूर करने के लिए उस जगह पर व्हाइट विनेगर को टूथब्रश की मदद से लगाएं फिर किसी साफ-सूखे कपड़े से पोंछ लें।


स्याही (इंक) के दाग के लिए हेयरस्प्रे


कपड़ों पर पेन के निशान लगाना बहुत ही आम बात है। बच्चों के ही नहीं बड़ों के कपड़ों पर भी ये अक्सर नजर आ ही जाता है। तो इसे हटाने के लिए हेयरस्प्रे को इस्तेमाल में लाएं। लगाने के बाद इसे अच्छे से रब करते हुए धो लें।