हरदोई । बिहार से श्रमिकों को लेकर हरियाणा जा रही एक मिनी बस गुरुवार दोपहर को पलट गई। हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में सैदपुर नहर मोड़ पर हुई घटना में एक की मौत हो गई। जबकि अन्य 17 घायल हो गए। जिसमें से पांच को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
काम को लेकर फिर से श्रमिक वापस लौटने लगे हैं। हरियाणा से एक मिनी बस बिहार से श्रमिकों को लेकर हरियाणा लौट रही थी। सैदपुर मोड़ पर अचानक बस का अगला टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें सभी 18 लोग घायल हो गए। हालांकि बाकी के मामूली चोटें आई, लेकिन छह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि रिजवान पुत्र इदरीश निवासी छपैला अमोर बिहार, रोजित पुत्र सफीर, खलीम पुत्र सुलतान बाबुल पुत्र ताहिर, मोजिब पुत्र अज्ञात निवासी कदवा कस्बा, जागीर पुत्र इस्लाम गोकदवा कस्बा बिहार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।