हरदोई में कोरोना से दो की मौत, कानपुर में 17 नए मरीज, जिलों में 39 संक्रमित और मिले


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को 17 संक्रमित और मिले। आसपास के जिलों में भी 39 नए मरीज सामने आए। इसमें कन्नौज में सर्वाधिक 13 मरीज हैं। वहीं हरदोई में दो व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई। पांच जून को गुरुग्राम से हरदोई लौटे 55 वर्षीय व्यक्ति को तबीयत खराब होने पर केजीएमयू, लखनऊ में भर्ती कराया गया था।


यहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को उसकी मौत हो गई। इसके अलावा गुरुग्राम से लौटे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की भी शुक्रवार को मौत हो गई थी। मौत के बाद सैंपल लिया गया था। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसका बेटा भी संक्रमित मिला। शनिवार का दिन कानपुर के लिए कुछ राहत भरा रहा। यहां पिछले सात दिनों से चला आ रहा मौतों का सिलसिला थमा।
शनिवार को 17 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित 702 हो गए। कन्नौज में 13 मरीज मिले। इनमें कन्नौज ब्लॉक के दस, छिबरामऊ, उमर्दा और तालग्राम ब्लॉक के एक-एक मरीज शामिल हैं। जिले में कुल संक्रमित 145 हो गए। जालौन में छह संक्रमित मिलने के बाद कुल संख्या 98 पहुंच गई। हमीरपुर में भी तीन संक्रमित मिले, जिसमें कानपुर का युवक भी शामिल है।
बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव का एक बुजुर्ग संक्रमित मिला। उन्नाव में पांच और लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें बीघापुर ब्लॉक क्षेत्र की मां-बेटी भी शामिल हैं। फतेहपुर में चार प्रवासी संक्रमित मिले। औरैया में गाजियाबाद से लौटे अछल्दा कस्बे के पिता-पुत्र और इटावा में एक दंपति समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले। फर्रुखाबाद में दिल्ली से लौटा प्रवासी युवक भी संक्रमित निकला।