घर बैठे ऐसे पाएं दमकती त्वचा, कभी कम नहीं होगी चेहरे की चमक!


कोरोना वायरस महामारी की वजह से हम सभी कई महीनों से अपने-अपने घरों में बैठे हैं। लंबे समय से एक्टिविटी में कमी और स्ट्रेस की वजह से त्वचा की रौनक भी कम होती जा रही है। इसलिए चाहे आप ऑफिस न जा रही हों, लेकिन सुबह नहाकर दिन के लिए तैयार ज़रूर हों। साथ ही स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़ों के साथ आपकी खूबसूरती में भी कोई कमी न रहे।  


भले ही कोई खास मौका नहीं है, लेकिन फिर भी अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए खास मौकों की तलाश में न रहें। घर और ऑफिस के काम-काज के साथ अपनी खूबसूरती पर भी थोड़ा ध्यान दें। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी चेहरे की चमक बढ़ें, तो हम दे रहे हैं ऐसे टिप्स जिनसे आप पा सकती हैं बॉलीवुड स्टार्स जैसी दमकती त्वचा।


घर बैठे ऐसे पाएं ग्लोइंग स्किन


1. ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी का सदियों से इस्तेमाल होता आया है। आधा चम्मच हल्दी में दो बड़े चम्मच बेसन और पर्याप्त मात्रा में दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर धो लें।


2. एक बड़े चम्मच एलो वेरा जेल में चुटकीभर हल्दी, एक छोटा चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे करीब 15 मिनट लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।


3. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो एक टमाटर का रस निकाल लें। आप चाहे तो इसे मसलकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें।


4. केसर आपकी खूबसूरती के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसके लिए दो बड़े चम्मच शहद में कुछ केसर 10 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद भीगे हुए केसर को शहद सहित चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें।


5. केला से बने पैक से चेहरा मुलायम हो जाता है और साथ ही इस पर भी चमक भी आ जाती है। एक पका केला मैश कर इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें।