दुनिया में पुरुषों की कोविड-19 से ज्यादा मौतें, जबकि भारत में चौंकाने वाली आई रिपोर्ट

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से ज्यादातर पुरुष की मौत हुई हैं। जबकि भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कोरोना वायरस से मौत के खतरे का सामना करना पड़ा है।



कोरोना वायरस पर की जा रही बेशुमार रिसर्च से हर दिन कुछ नया सामने आता है। वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया है कि कोरोना की चपेट में महिलाओं से ज्यादा पुरुष आ रहे हैं। अध्ययन में पता चला है कि कोविड-19 के कारण दुनिया भर में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की ज्यादा मौत हो रही है, जबकि भारत में ये आंकड़ा हैरान कर देने वाला है। भारत में कोरोनावायरस से पुरुषों की तुलना में महिलाओं की मौतें ज्यादा हो रही है।


भारत और अमेरिका में वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में पाया है कि कोरोना संक्रमण से ज्यादातर पुरुष ग्रसित हुए हैं। जबकि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कोरोना वायरस से मौत के खतरे का सामना करना पड़ा है। 20 मई तक कोविड-19 से होने वाली मौत पर शोध से पता चला है कि भारत में संक्रमित मरीजों में 3.3 फीसद महिलाओं की मौत हुई, जबकि पुरुषों की मौत का आंकड़ा 2.9 रहा।


40-49 साल के संक्रमित मरीजों में 3.2 फीसद महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पुरुषों की मौत का ग्राफ 2.1 फीसद रहा। वहीं 5-19 साल के संक्रमित मरीजों में सिर्फ महिलाओं की मौत हुई। भारत में कोविड-19 के कारण पुरुषों की कम मृत्यु दर का आंकड़ा चौंकाने वाला है। कई देशों में पुरुष आम तौर पर महिलाओं की तुलना में ज्यादा धूम्रपान का सेवन करते हैं। इसके अलावा उनको दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन जैसे रोग भी होते हैं। कुछ शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में कम हाथ धोते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाओं में मृत्यु का खतरा कम होता है।


विशेषज्ञों ने आंकड़ों के हवाले से साबित करने की कोशिश की है। मिसाल के तौर पर इटली, चीन और अमेरिका में पुरुष ज्यादा तादाद में संक्रमित हुए हैं। इन सभी देशों में मरने वालों की संख्या में ज्यादातर पुरुषों की तादाद है।