दिल्ली में जून के अंत तक एक लाख कोरोना के मरीज होने की संभावना


नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेज बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए जून के अंत कर राजधानी में कोरोना के एक लाख मरीज हो सकते हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से गठित की गई डॉक्टरों की पांच सदस्यीय के आकलन के अनुसार जून के अंत तक दिल्ली में कम से कम एक लाख COVID-19 मामलों की होने की संभावना है।



डॉक्टरों की समिति ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि इसके लिए 15 हजार बेड की जरुरत पड़ेगी। समिति के चेयरमैन डॉक्टर महेश वर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हमने अहमदमाबाद, मुंबई और चेन्नई के शहरों में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संक्या का अध्यन किया है। इसके अनुसार, दिल्ली के अंत तक एक लाख से अधिक मरीज हो सकते हैं।

डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि समिति ने दिल्ली सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में दिल्ली में 15 हजार बेड का इंतजाम करने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मरीजों की संख्या के देखते हुए करीब 25 फीसद मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में 15 जुलाई तक 42 हजार बेड की जरुरत पड़ेगी। बता दें कि दिल्ली सरकार ने दो मई को डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम बनाई थी। समिति को कहा गया था कि वह अस्पतालों की स्थिति, कोरोना महामारी का सामने करने के लिए सुझाव, बढ़ते मामलों का अध्ययन करें। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर दिल्ली सरकार को सौंपे। समिति ने अब अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौप दी है।