धन कमाने में भाग्‍यशाली होते हैं ऐसे लोग


हस्‍तरेखा में केवल रेखाओं और निशानों का ही आकलन नहीं किया जाता बल्‍कि उंगलियों की बनावट भी महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखती है। उंगलियों का आकार व्‍यक्‍ति के बारे में बहुत कुछ बताता है। हाथों की उंगलियां व्‍यक्‍ति के भाग्‍य का भी सूचक होती हैं। जानिए क्‍या इशारा करती हैं आपकी उंगलियां।



  • अपनी हथेली को फैलाकर देखें कि आपकी उंगलियां किस अवस्‍था में हैं। यदि सभी उंगलियां अलग-अलग हैं तो इसका अर्थ है कि हर पर्वत संतुलित अवस्‍था में है। इसका अर्थ है, ग्रहों की स्थिति कुल मिलाकर अनुकूल है जो आपके लिए शुभ फलदायक है।

  • यदि सभी उंगलियां एक-दूसरे की ओर झुकी हैं तब ऐसा व्यक्ति लचीले स्वभाव का होता है। यदि सभी उंगलियों का झुकाव मध्यमा की ओर है तो उनमें शनि पर्वत के गुण तथा विशेषताएं बढ़ जाती हैं।

  • अनामिका उंगली सीधी और लंबी होने पर व्यक्ति धन कमाने के मामले में काफी भाग्यशाली रहता है।

  • जिस व्‍यक्‍ति की तर्जनी उंगली का झुकाव अंगूठे की ओर होता है तो उनमें अहंकार का भाव कम होता है। मध्यमा की ओर इस उंगली का झुकाव होने पर व्यक्ति खुले मिजाज का होता है।

  • मध्यमा उंगली का झुकाव तर्जनी की ओर होने पर व्यक्ति गंभीर स्वभाव का होता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी काम बहुत ही सोच विचार कर करते हैं। ऐसे व्यक्ति में अहंकार की भावना कम रहती है।

  • जिस व्यक्ति की छोटी उंगली का झुकाव अनामिका उंगली की ओर होता है वह स्वार्थी स्वभाव का होता है। वहीं छोटी उंगली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर हो तो यह लापरवाह स्वभाव की ओर इशारा करता है।


(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)