डीएल आवेदकों को दोबारा लाइसेंस बनवाने की तारीख लेनी पड़ेगी


लखनऊ । लॉकडाउन के पहले जिन आवेदकों ने लर्निंग डीएल बनवाने के बाद स्थाई डीएल बनवाने के लिए आवेदन किया था, उन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस पहले बनेंगे। इसके लिए आवेदकों को दूबारा तारीख लेनी पड़ेगी। परिवहन विभाग आठ जून से आवेदकों को ऑनलाइन तारीख देना शुरू कर दिया है। पहले दिन सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में दो सौ लोगों को बुलावे की तारीख दी गई है। 


परिवहन विभाग लॉकडाउन के पहले किए गए डीएल संबंधी सभी आवेदन और फीस को स्वीकार कर लिया है, पर डीएल बनवाने की दी गई तारीख को रद्द कर दिया है। बता दें कि डीएल संबंधी दस तरह के आवेदन स्वीकार किए जाते है। इनमें लॉकडाउन के बाद पहले चरण में सिर्फ स्थाई डीएल आवेदकों को बुलाया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को बिना कोई फीस जमा किए पहले वाले आवेदन संख्या पर दूबारा तारीख लेकर आरटीओ कार्यालय डीएल बनवाने जाना होगा। 
200 आवेदक तीन हिस्सों में तीन पॉलियों में होंगे 


आरटीओ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 200 आवेदकों को तीन हिस्सों में बांटकर डीएल संबंधी काम निपटाए जाएंगे। यहीं नहीं आवेदकों के तीन अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी बताते है कि दूबारा तारीख लेते वक्त आवेदक ने जो दिन और समय चुना है, उसी दिन और समय पर ही आवेदन स्वीकार होंगे। इसके लिए हर दिन पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक होगी। जबकि तीसरी पाली अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगी। इस समय के इधर उधर कोई आवेदक आता है तो आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।