भारतीय सेना ने किया घुसपैठ नाकाम, पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह


राजौरी। पाकिस्तानी सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने पर आमादा है। शनिवार को भी पाकिस्तान ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर, पुंछ जिले के शाहपुर किरनी सेक्टर और बारामुला के उड़ी सेक्टर में रिहायशी क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की। हर जगह पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिला। पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बना दिया। यहां जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को नुकसान पहुंचा है। उड़ी में भी पाकिस्तान की चौकियों को नुकसान होने की सूचना है।


जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर किरनी सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी शुरू कर दी। इसी दौरान आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वापस भाग गए। इस कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को नुकसान पहुंचा है।


उड़ी में गोलाबारी


पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन उड़ी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। यह गोलाबारी करीब एक घंटे तक चली और सिर्फ कमलकोट तक सीमित रही। भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार करते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया।


हीरानगर में गोलाबारी


पाकिस्तानी रेंजरों ने शुक्रवार रात कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के गांव करोल माथरियां, करोल कृष्णा व करोल विद्दो को निशाना बनाते हुए मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जो शनिवार तड़के तक जारी रही। मोर्टार गिरने से कई घरों की खिड़कियों व दीवारों को नुकसान पहुंचा। गोलीबारी का बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जबाव दिया, जिसके बाद पाक रेंजरों ने गोलीबारी बंद कर दी। लोगों ने रात बंकरो में गुजारी। सुबह एसओजी, पुलिस, सीआरपीएफ ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, ताकि पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ न करवा सके। 


पाक की लगाई आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट 


पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आई आग पूरी क्षेत्र से फैल गई है। इस आग की चपेट में आने से सीमा पर बिछाई गई बारूदी सुरंगों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं। धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है। सेना व सेना के दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग तेजी से फैलती जा रही है। आग ने दो किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है।