भारत में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, 15500 से अधिक की मौत


नई दिल्ली I देश मे कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले बढ़कर पांच लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं इस बीमारी से मरनेवालों की तादाद 15 हजार से अधिक हो गई है, जबकि करीब 2 लाख 94 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शुक्रवार (26 जून) रात 10 बजे तक देश में कोरोना के कुल 506972 मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 15,662 तक पहुंच गई है।  राहत की बात यह है कि अब तक कुल 294988 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।


महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,024 नए मामले
अकेले महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,024 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,52,765 हो गए। वहीं 175 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,106 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार साथ ही 2,362 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,815 हो गई। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.25 प्रतिशत है जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 4.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की अब तक कुल 871,875जांच हुई हैं और फिलहाल 65,844 लोग इलाजरत हैं।


दिल्ली में कोरोना के मामले 77 हजार के पार
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 3460 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 77 हजार को पार कर गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी दिल्ली में 2500 के पास जा पहुंची है। शुक्रवार की रात जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अभी तक राजधानी में 77 हजार 240 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 47 हजार 91 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। फिलहाल यहां कोविड-19 के 27 हजार 657 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अभी तक कोरोना के कारण 2492 लोगों की मौत हुई है।


तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 957 लोगों की मौत
तमिलनाडु में शुक्रवार (26 जून) को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 74,662 हो गई है, जबकि 46 और मरीजों की मौत के साथ 957 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि अब तक संक्रमण के एक दिन में आए सबसे अधिक मामलों में चेन्नई में 1956 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। चेन्नई में संक्रमित लोगों की संख्या 49,690 हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 32,305 मामले हैं और 1358 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 41,357 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।


मध्य प्रदेश में 203, तो गुजरात में 580 नए मामले 
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,798 हो गई है और कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,448 है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 546 है। वहीं, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 580 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30,158 हो गई है, जिसमें 22,038 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1,772 मौतें शामिल हैं।


पंजाब में 188 नए मामले, तो कर्नाटक में 445 नए केस
पंजाब में शुक्रवार (26 जून) को कोरोना वायरस के 188 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,957 हो गई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 122 है। दूसरी ओर, कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 445 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,005 हो गई है जिसमें 6,916 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 3,905 सक्रिय मामले और 180 मौतें शामिल हैं।


हरियाणा में अब तक 211 की मौत, केरल में 150 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना वायरस के 421 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,884 हो गई है जिसमें 4,657 सक्रिय मामले शामिल हैं। अब तक 211 मरीज़ों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,846 है। राज्य में कोविड-19 हॉटस्पॉट की संख्या 114 है।