भारत में कोरोना का तांडव जारी, केवल 5 दिन में 2 से 2.5 लाख हुए मामले


नई दिल्ली । भारत में कोविड -19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण की कुल संख्या दो लाख से 2.5 लाख तक पहुंचने में सिर्फ पांच दिन लगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में लगभग 10,000 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,56,611 हो गई है जबकि 3 जून को, कुल मामलों की संख्या 2,01,997 थी। 3 जून को देश में  207,615 कोरोना के मरीज थे। 4 जून को ये संख्या  2,16919  हो गई, 5 जून को  2,26,770, 6 जून को 2.36 और 7 जून को संक्रमितों की संख्या 2.47 लाख के पास हो गयी। महाराष्ट्र में रविवार (7 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 91 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है।


बीते रविवार को भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। भारत में जहां 246628 लोग संक्रमित हुए वहीं स्पेन में 2,41,310 लोग संक्रमित हैं हालांकि स्पेन में मृतकों की संख्या तीन गुना से भी अधिक है। भारत में अब तक जहां 6929 लोगों की मौत हुई है वहीं स्पेन में 27,135 लोगों की मौत हो चुकी है। 


देश में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में रविवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस बीमारी के 9,971 नए मामले (कोविद -19) और 287 मौतें हुई थीं। 


अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, 246,628 संक्रमित मरीजों के साथ, भारत अब संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, रूस और यूनाइटेड किंगडम के बाद दुनिया का पांचवा सबसे प्रभावित देश है। मंदिर, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां सोमवार से खु गए हैं, ऐसे में कोरोना के मामलो में और इजाफा हो सकता है। वहीं महाराष्ट्र में रविवार को 3007 नए मामले सामने आए थे। 


लंबे लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लेकिन अब सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है। छूट के तहत दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां आदि खोले जा रहे हैं। महाराष्ट्र में ना तो मॉल खुलेंगे और ना ही धार्मिक स्थल। दफ्तर 10 फीसदी स्टॉफ के साथ खुलेंगे, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे।


वहीं कई मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल ऐसे भी हैं जिन्हें अभी नहीं खोला जाना है। ये वे मंदिर हैं जिनमें भारी भीड़ उमड़ती है और संक्रमण का खतरा अधिक है। मथुरा जिला प्रशासन ने वृंदावन स्थित बांके बिहारी समेत सभी मंदिरों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला किया है। पंचकूला का प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर भी आज नहीं खुलेगा। मंदिर को 9 जून से खोलने का फैसला किया गया है।