बाई की हुई सैम्पलिंग, नाई का नहीं लगा सुराग


अंबेडकर नगर । सीएमएस रहे डॉ. संत प्रकाश गौतम की कोरोना से हुई मौत के बाद उनसे सम्पर्क में आने वालों को खोज पाने में जिला प्रशासन नाकाम है। और तो और एक सप्ताह में केवल सीएमएस का खाना बनाने वाली बाई को ही प्रशासन तलाश सका है। सीएमएस का बाल काटने वाले को अभी तक खोजा नहीं जा सका है। एक सप्ताह में भी नाई को तलाश में पाने में प्रशासन के नाकामयाब रहने से जिले में कोरोना की लड़ाई प्रभावित हो रही है। 


सीएमएस का खाना बनाने वाली नगर के निबियहवा पोखरा के महिला का सैम्पल लिया जा चुका है। हालांकि उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उसको नवोदय विद्यालय में क्वारन्टीन किया गया है। दूसरी ओर नाई के न मिलने से उसके जरिए अनगिनत लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है। बताया गया है कि सीएमएस का बाल उनके आवास में ही काटने के लिए नाई मुकेश यादव ने बुलाया था। मुकेश सीएमएस का करीबी है और जिला अस्पताल के ही नर्सिंग हॉस्टल के एक कमरे में रहता है। उसमें भी संक्रमण मिल चुका है और रमाबाई राजकीय महाविद्यालय के लेवल-वन के कोरोना अस्पताल में क्वारन्टीन करके इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि नाई अकबरपुर नगर के पंडा टोला का रहने वाला है।