अमेठी-लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर लगे बोर्ड पर सियासी बवाल


अमेठी । पोस्टरवार के बाद अमेठी में एक बार फिर बोर्ड की सियासत गर्म हो गई। लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर जगदीशपुर अंतर्गत जाफर गंज के पास सड़क पर लगे एक द्वार में लिखें कथन को लेकर लोग मुखर हो गए। मामले में सियासी दखल बढ़ता देख फिलहाल जिला प्रशासन ने बोर्ड सही करने की कार्रवाई शुरू की और बोर्ड पर लिखी जिस बात पर विवाद था उसे हटा दिया गया है।


जानकारी के अनुसार लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर जाफर गंज के निकट सड़क पर एक बड़ा द्वार लगवाया गया था। द्वार पर एक ओर राज्य मंत्री सुरेश पासी का चित्र जबकि दूसरी ओर महान योद्धा महाराणा प्रताप का चित्र बना हुआ है। द्वार पर सम्राट महाराणा प्रताप द्वारा लिखा गया है कि समय इतना बलवान होता है कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है कथन उद्धृत किया गया है। इसी कथन को लेकर विभिन्न लोगों ने इसे राजपूत राजा का अपमान बताते हुए सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया।


मामले में सियासी दखल भी शुरू हो गया और कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसे सत्ता के मंत्री द्वारा महापुरुषों का अपमान करार दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बोर्ड ना हटाए जाने पर स्वयं पहुंचकर बोर्ड हटाने की चेतावनी भी जारी कर दी। इसके साथ ही तमाम अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए बोर्ड हटवाए जाने की मांग की। जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। इस संबंध में पीडब्‍ल्‍यूडी के ईएक्सईएन आर के चौधरी ने बताया कि वह सड़क अभी एनएचआई के अधीन है। ऐसे में बोर्ड आदि का कार्य भी उन्हीं से अनुमति लेकर करवाया गया होगा। डीएम अरुण कुमार ने कहा कि बोर्ड से विवादित अंश को हटवा दिया गया है।