अमेरिका में बढ़े मामले, फिर लगाए जा सकते हैं प्रतिबंध


दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से चार लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 78 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 40 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से एक लाख 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 


अमेरिका में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसर जे बटलर ने बताया कि अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो उसको रोकने के वही उपाय किए जा सकते हैं जो मार्च में किए गए थे। हम अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे, लेकिन विकल्प खुले हैं।


चीन की राजधानी बीजिंग के दक्षिणी प्रांत में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए 11 आवासीय एस्टेट में दोबारा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है। बीजिंग के इस जिले को युद्धकाल आपातकाल के रूप में रखा गया है।