लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की गिरफ्त में प्रदेश की आकस्मिक सेवा के कर्मचारी भी आने लगे हैं। पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 के बाद अब 108 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के दफ्तर में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया है। यूपी में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में नए मिले मरीजों के मुकाबले कहीं ज्यादा रोगी ठीक हुए। 596 नए मरीज रविवार को मिले तो सर्वाधिक 626 रोगी स्वस्थ हुए। यह पहला मौका है जब एक दिन में इतने ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक कुल 10995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यानी 62 फीसद ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस भी 51 कम हुए और अब कुल एक्टिव केस 6186 बचे हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17790 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, रविवार को प्रदेश में 21 और मौतें हुईं, इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 550 पहुंच चुकी है। यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 21 लोगों की मौत हुई है उनमें कानपुर के तीन, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर व इटावा में दो-दो और गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बदायूं, झांसी व फर्रुखाबाद का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
राज्य में जो 596 नए रोगी मिले हैं, उनमें आगरा में एक, मेरठ में 24, नोएडा में 49, लखनऊ में 24, कानपुर में 36, गाजियाबाद में 56, सहारनपुर में छह, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 20, वाराणसी में चार, जौनपुर में दो, बस्ती में 13, बाराबंकी में 22, अलीगढ़ में 12, हापुड़ में 17, बुलंदशहर में 18, सिद्धार्थनगर में 21, अमेठी में चार, बिजनौर में तीन, प्रयागराज में एक, संभल में पांच, मथुरा में तीन, गोरखपुर में तीन, सुल्तानपुर में दो, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में एक, लखीमपुर खीरी में आठ, गोंडा में पांच, अमरोहा में दो, बरेली में 20, इटावा में आठ, हरदोई में आठ, महाराजगंज में तीन, कन्नौज में 17, पीलीभीत में तीन, बलिया में 10, जालौन में चार, सीतापुर में दो, बदायूं में तीन, बलरामपुर में एक, भदोही में आठ, मैनपुरी में आठ, मिर्जापुर में पांच, फर्रुखाबाद में सात, उन्नाव में तीन, बागपत में 18, औरैय्या में पांच, श्रावस्ती में एक, एटा में 12, बांदा में एक, हाथरस में 18, मऊ में 10, चंदौली में दो, शाहजहांपुर में तीन, सोनभद्र में दो और ललितपुर में दो रोगी पाए गए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 560697 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।
एंबुलेंस सेवा 108 कर्मी भी पॉजिटिव
लखनऊ में एबुलेंस सेवा 108 प्रदाता कंपनी जीवीके इएमआरआइ का एक कर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव है। इसके कार्यालय के द्वितीय तल पर कार्यरत एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन जीवीके इएमआरआई कंपनी कर रही है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि युवक बीते 14 जून से दफ्तर नहीं आ रहा था। उसके बारे में और डिटेल एकत्र की जा रही है। इसके साथ ऑफिस के सेकेंड फ्लोर को बंद करवाने के बाद वहां पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही द्वितीय तल पर कार्यरत कर्मचारियों और युवक से सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।