नई दिल्ली । नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी पांच ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। सोमवार से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों को कोरोना वायरस के लिए तैयार रेलवे आइसोलेशन कोचों की तैनाती के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे द्वारा संचालित आनंद विहार स्टेशन से पांच ट्रेनें थीं, जो अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। ये ट्रेन बिहार के मोतिहारी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए यहां से चलाई जा रही थीं।
केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार को 500 रेलवे कोच दिए जा रहे हैं, जिनमें आइसोलेशन और इलाज की सारी सुविधाएं होंगी। इतने कोच मिलने से दिल्ली में 8,000 एक्स्ट्रा बेड्स का इंतजाम हो गया है। गौरतलब है कि रेलवे ने अपने 5000 रेल डिब्बों को वेंटीलेटर, टॉयलेट और कई सुविधाओं के साथ कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने पहले ही शकूरबस्ती स्टेशन के रखरखाव डिपो में 54 आइसोलेशन कोचों की तैनाती कर दी है। आनंद विहार स्टेशन के सात प्लेटफार्मों पर शेष कोचों को तैनात करने की योजना है। भारतीय रेलवे ने अभी तक चार राज्यों में 204 आइसोलेशन कोच को तैनात किया है।